श्रावस्ती। गिलौला थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतका के मायके पक्ष ने ससुरालीजनों पर दहेज हत्या का गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दरअसल, गिलौला थाना क्षेत्र के क़ुर्बेनी गाँव निवासी गरिमा देवी (26) पत्नी अनूप कुमार की बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जाता है कि गरिमा चार माह की गर्भवती थी। मृतका के पिता रामस्वरूप ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को शादी के छह साल बाद भी दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था।
पिता के अनुसार, ससुरालीजन लगातार दहेज में बाइक की मांग कर दबाव बना रहे थे। विरोध करने पर गरिमा के साथ मारपीट की जाती थी। आरोप है कि मंगलवार को सास, ससुर और परिवार के अन्य सदस्यों ने गरिमा को बुरी तरह पीटा, जिससे गर्भ में ही बच्चे की मौत हो गई और गरिमा की हालत गंभीर हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि स्थिति बिगड़ने पर ससुरालीजन गरिमा को उसके मायके छोड़ गए। गुरुवार सुबह इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय गरिमा की मौत हो गई।
सूचना पर गिलौला पुलिस मौके पर पहुँची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया। थानाध्यक्ष अशीष कुमार ने बताया कि मामले में तहरीर प्राप्त हो चुकी है और जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो पाएगी।








Users Today : 51