श्रावस्ती। गिलौला थाना क्षेत्र के खुटेहना मोड़ के पास रविवार रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक अपनी बाइक से कहीं जा रहा था, तभी सामने से आ रहे तेज़ रफ्तार ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक सड़क पर ही गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा।
हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँची गिलौला पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल भिजवाया, लेकिन गंभीर चोटों के कारण उसने दम तोड़ दिया। अचानक हुई इस घटना से युवक के परिवार में मातम छा गया और घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
गिलौला थाना प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।









Users Today : 10