Home » राजनीति » बीजेपी ने निकाली पटेल एकता पद यात्रा

बीजेपी ने निकाली पटेल एकता पद यात्रा

News Portal Development Companies In India

श्रावस्ती। सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को लेकर पूरे देशभर में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत श्रावस्ती जिले में भी सोमवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा भव्य एकता पद यात्रा निकाली गई। भिनगा स्थित पटेल तिराहे से शुरू हुई इस यात्रा में पूर्व डीजीपी और राज्यसभा सांसद बृजलाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों ने हाथों में तिरंगा थामकर भारत की एकता और अखंडता का संदेश देते हुए करीब 5 किलोमीटर पैदल मार्च किया।

यात्रा के शुभारंभ पर राज्यसभा सांसद बृजलाल ने हरि झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया, और खुद भी पद यात्रा में शामिल हुए। यात्रा में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, युवा, महिला मोर्चा की सदस्याएँ, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और स्थानीय लोग शामिल हुए। पूरे मार्ग पर प्रतिभागियों में उत्साह का माहौल दिखाई दिया। ‘एक भारत – श्रेष्ठ भारत’ और ‘सरदार पटेल अमर रहें’ के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।

यात्रा के दौरान “शहर दस्तक” संवाददाता से बातचीत में राज्यसभा सांसद बृजलाल ने कहा कि देश की मौजूदा एकता और स्थिरता के पीछे सरदार पटेल का अद्भुत योगदान है। उन्होंने कहा, “हम पूरे भारत में यात्रा निकालकर लोगों को यह बता रहे हैं कि आज जो देश का नक्शा है, वह सरदार पटेल की देन है। अगर सरदार पटेल न होते तो यह देश या तो इस्लामिक कंट्री बन चुका होता या दक्षिणी पाकिस्तान कहलाता। कश्मीर को नेहरू जी ने अपने हाथ में लिया, जिसका खामियाजा देश को आज भी भुगतना पड़ रहा है।”

उन्होंने आगे कहा कि सरदार पटेल ने 563 रियासतों का एकीकरण कर देश को एक सूत्र में पिरोने का ऐतिहासिक कार्य किया। इसी कारण उन्हें भारत का “लौह पुरुष” कहा जाता है। बृजलाल ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि उन्हें सरदार पटेल के कठोर, निर्णायक और राष्ट्रहित समर्पित नेतृत्व से प्रेरणा लेनी चाहिए।

यात्रा के समापन पर स्थानीय कार्यकर्ताओं ने संगठन की ओर से सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद दिया और सरदार पटेल के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प दोहराया।

Leave a Comment

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?