Home » State News » जहरीले बीज खाने से कई बच्चे बीमार

जहरीले बीज खाने से कई बच्चे बीमार

News Portal Development Companies In India

श्रावस्ती। जिले से एक बड़ी और चिंताजनक खबर सामने आई है। यहां एक ही गांव के दो दर्जन से अधिक बच्चे अचानक बीमार पड़ गए। बताया जा रहा है कि बच्चों ने खेल-खेल में किसी जहरीले पेड़ का बीज खा लिया, जिसके बाद उनकी तबीयत तेजी से बिगड़ने लगी। सभी बच्चों को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

दरअसल, भिनगा कोतवाली क्षेत्र के केवलपुर गांव में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब गांव के कई बच्चे अचानक उल्टी-दस्त की शिकायत करने लगे। परिजनों ने जब पूछताछ की तो पता चला कि सभी बच्चों ने खेल-खेल में एक जहरीले पेड़ का बीज खा लिया था। कुछ ही देर में बच्चों की हालत बिगड़ने लगी और परिजन घबरा गए।

घटना की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीणों ने तत्काल एम्बुलेंस की मदद से सभी बच्चों को संयुक्त जिला चिकित्सालय पहुंचाया। अस्पताल प्रशासन भी अचानक इतने बच्चों को भर्ती होते देख अलर्ट हो गया। चिकित्सा टीमों को तुरंत सक्रिय कर उपचार शुरू किया गया।

जिला अस्पताल के सीएमएस ने बताया कि अब तक कुल 27 बच्चों को भर्ती किया गया है, जिनमें अधिकांश को उल्टी, दस्त और कमजोरी की शिकायत थी। सभी बच्चों का इलाज जारी है और डॉक्टर लगातार उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। शुरुआती जांच के अनुसार यह मामला जहरीले बीज खाने से हुई फूड पॉइजनिंग का लग रहा है। उनकी स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। फिलहाल सभी बच्चे सुरक्षित हैं।

Leave a Comment

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?