श्रावस्ती। दिल्ली में हुए धमाके में श्रावस्ती जिले के एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान जिले के गनेशपुर गांव के चिकनी पुरवा निवासी दिनेश मिश्रा के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, दिनेश मिश्रा दिल्ली में रहकर एक प्रिंटिंग प्रेस की दुकान पर मजदूरी करता था, जहाँ शादी के कार्ड और अन्य छपाई का काम किया जाता था। शुक्रवार की शाम हुए धमाके में वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। सूचना मिलने पर उसका भाई गुड्डू मिश्रा, जो खुद भी दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है, कई बार दिनेश से संपर्क करने की कोशिश करता रहा, लेकिन फोन नहीं लगा।
देर रात जब वह अस्पताल पहुँचा तो वहां उसने शव के रूप में अपने भाई दिनेश मिश्रा की पहचान की। परिजनों को जब इस घटना की जानकारी मिली तो गांव में कोहराम मच गया। इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोगों ने दिनेश को मेहनती और शांत स्वभाव का बताया। दिल्ली में हुई इस दर्दनाक घटना ने श्रावस्ती जनपद में शोक की लहर दौड़ा दी है।









Users Today : 10