श्रावस्ती। दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने देर रात सुईया बॉर्डर पहुंचकर सुरक्षा इंतज़ामों का जायजा लिया।
सूत्रों के मुताबिक, प्रशासन ने जिले की सीमाओं पर सुरक्षा को लेकर कड़े निर्देश जारी किए हैं। डीएम और एसपी ने सीमा पर तैनात एसएसबी और पुलिस अधिकारियों से सुरक्षा की जानकारी ली तथा हर आने-जाने वाले वाहन और संदिग्ध व्यक्तियों की सघन तलाशी के निर्देश दिए।
इसके साथ ही दोनों अधिकारियों ने जिले के अन्य संवेदनशील इलाकों का भी निरीक्षण किया। सुरक्षा बलों को सतर्कता बढ़ाने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल उच्च अधिकारियों को देने के आदेश दिए गए हैं।
डीएम और एसपी ने दिल्ली की घटना के मद्देनज़र जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्क दृष्टि बनाये रखने के निर्देश दिए हैं। बीती रात से ही पुलिस व एसएसबी की सीमावर्ती इलाकों में पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। ताकि शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे। कुल मिलाकर दिल्ली ब्लास्ट के बाद श्रावस्ती प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है, सीमाओं पर सुरक्षा एजेंसियों की सघन जांच और चौकसी जारी है।









Users Today : 10