Home » State News » एसआईआर सर्वे में लापरवाही पड़ी मंहगी

एसआईआर सर्वे में लापरवाही पड़ी मंहगी

News Portal Development Companies In India

श्रावस्ती। जिले में चल रहे एसआईआर सर्वेक्षण (Special Intensive Revision) कार्य में लापरवाही बरतना कई शिक्षकों को भारी पड़ गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार ने लोकतंत्र से जुड़े इस महत्वपूर्ण कार्य में ढिलाई बरतने वाले शिक्षकों और शिक्षा मित्रों पर सख्त कार्रवाई की है।

मिली जानकारी के अनुसार, बीएलओ ड्यूटी में लगे शिक्षकों और शिक्षा मित्रों ने सर्वेक्षण कार्य को लेकर गंभीर लापरवाही दिखाई थी। इस पर नाराज़गी जताते हुए बीएसए ने 5 शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं, 34 शिक्षकों व शिक्षा मित्रों का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने की कार्रवाई की गई है।

बीएसए अजय कुमार ने कहा कि लोकतंत्र से जुड़े कार्यों में लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि प्रत्येक शिक्षक को अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करना चाहिए, अन्यथा आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस कार्रवाई के बाद शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, प्रशासनिक गलियारों में भी बीएसए की सख्ती की चर्चा जोरों पर है। अधिकारी वर्ग इसे शिक्षा विभाग में अनुशासन बहाली की दिशा में बड़ा कदम मान रहा है।

 

Leave a Comment

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?