श्रावस्ती। रेवलिया गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक शख्स का शव पेड़ पर फंदे से लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और पंचनामा भराकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
दरअसल, मामला भिनगा कोतवाली क्षेत्र के रेवलिया गाँव का है, जहां गांव के बाहर एक पेड़ पर फंदे से लटकती हुई एक व्यक्ति की लाश देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है कि यह आत्महत्या है या फिर इसके पीछे कोई और वजह छिपी है। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिससे मौत के असली कारणों का पता चल सके।









Users Today : 7