रुदौली (अयोध्या)। तहसील रुदौली क्षेत्र के विकासखंड मवई अंतर्गत ग्राम पंचायत रेछ के हरचंदपुर स्थित तपोभूमि गद्दी परिसर में प्रख्यात सिद्धपुरुष बाबा उदयराम दास की समाधि पर कल शुक्रवार को दीपोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। दीपावली के तीन दिन पूर्व प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस ज्योति पर्व में इस बार समाधि परिसर को 21 हजार मिट्टी के दीपों से प्रज्वलित किया जाएगा।
कार्यक्रम आयोजक महंत बाबा अशोक दास व डॉ. अमित दास ने बताया कि परंपरा के अनुरूप समाधि स्थल और पूरे परिसर को दीयों से सजाया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश के कई प्रमुख संत-महात्मा, कथाव्यास एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।
मुख्य अतिथि के रूप में कोटवा धाम के महंत बाबा नीलेंद्रबख्श दास (नीरज भैया), भाजपा विधायक रामचंद्र यादव (रुदौली), भाजपा विधायक सुरेश जी (जगदीशपुर) तथा प्रख्यात कथाव्यास इंद्रेश कौशिक जी महाराज सहित अनेक संत-महंत, सनातन धर्मावलंबी और भक्तगण शामिल होंगे।
कार्यक्रम का शुभारंभ महंत बाबा नीलेंद्रबख्श दास और विधायक रामचंद्र यादव द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया जाएगा। आयोजन स्थल पर तैयारियों को लेकर भक्तों और ग्रामीणों में उत्साह का माहौल बना हुआ है।









Users Today : 10