श्रावस्ती। इकौना थाना क्षेत्र के महरौली गांव में नाली विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। मामूली कहासुनी ने इतना विकराल रूप ले लिया कि एक पक्ष के लोगों ने ईंट से हमला कर एक युवक की निर्मम हत्या कर दी। हमले में मृतक के बेटे को भी गंभीर चोटें आई हैं।
जानकारी के अनुसार, गांव में नाली को लेकर दो पक्षों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। और आज सुबह इसी विवाद को लेकर फिर से कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। आरोप है कि एक पक्ष के लोगों ने ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। ईंट लगने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही थाना इकौना पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इकौना थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। दोनों पक्षों से पूछताछ जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।









Users Today : 12