श्रावस्ती। गिलौला थाना क्षेत्र के भिठौरा गांव निवासिनी एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान स्वाति मिश्रा के रूप में हुई है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।
दरअसल, मृतका की मां राजवती ने बताया कि स्वाति की शादी कुछ माह पूर्व भिठौरा गांव निवासी आदेश तिवारी के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले और उसका पति आए दिन उसे दहेज को लेकर प्रताड़ित करते थे। कई बार बेटी ने फोन पर उसकी शिकायत भी की थी, लेकिन समझौते की नीयत से परिवार ने मामला किसी तरह शांत करा दिया।
मृतका की मां राजवती ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी की ससुराल वालों ने हत्या कर दी है राजवती ने बताया कि मेरी बेटी गर्भवती थी। लेकिन इन लोगों ने दहेज के खातिर उसकी हत्या कर दी। उन्होंने गिलौला थाने में तहरीर देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।