श्रावस्ती। इकौना इलाके में सुबह सबेरे एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जहाँ तेज़ रफ़्तार कार ने एक ही परिवार के चार लोगों को रौंद दिया।
हादसे में एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए, जिनमे एक शख्स की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि सभी लोग घर के बाहर बैठे थे, तभी अनियंत्रित कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार आगे जाकर सड़क किनारे पलट गई। वहीं स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा गया।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।