उत्तर प्रदेश। श्रावस्ती जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ तीन छात्राएं संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गईं। बताया जा रहा है कि तीनों छात्राएं शनिवार सुबह अपने-अपने घरों से स्कूल जाने के लिए निकली थीं, लेकिन उसके बाद से उनका कोई सुराग नहीं लग सका। देर शाम तक जब छात्राएं घर नहीं लौटीं, तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की, लेकिन काफी खोजबीन के बावजूद छात्राओं का कहीं कोई पता नहीं चला।
आखिरकार थक-हारकर परिजनों ने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी और तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और तीनों छात्राओं की तलाश में जुट गई है। बताया जा रहा है कि लापता छात्राओं में दो सोनवा थाना क्षेत्र की और एक गिलौला थाना क्षेत्र की रहने वाली हैं। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ शुरू कर दी है। आसपास के इलाकों, बस स्टेशनों और अन्य संभावित स्थानों पर तलाश अभियान चलाया जा रहा है।
लड़कियों के लापता होने की खबर से क्षेत्र में दहशत और चिंता का माहौल है। परिजन रो-रोकर बेहाल हैं और उनकी एक ही मांग है कि उनकी बेटियां जल्द से जल्द सुरक्षित घर लौट आएं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि टीमों को लगाया गया है, तलाश की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है, पुलिस का कहना है कि जल्द ही तीनों लापता छात्राओं का सुराग मिल जाएगा।