श्रावस्ती। मल्हीपुर थाना क्षेत्र के नौसहरा गाँव में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक विवाहिता का शव घर के अंदर कमरे में फांसी के फंदे से लटकता हुआ पाया गया। बताया जाता है कि मृतका की शादी महज़ छह माह पूर्व हुई थी। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
सूचना पर पहुँची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके का निरीक्षण किया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार मृतका नेपाल राष्ट्र की रहने वाली थी और कुछ समय पूर्व ही उसकी शादी नौसहरा गाँव में हुई थी।
घटना को लेकर मृतका के पिता ने पुलिस को तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, अचानक हुई इस घटना से मायके और ससुराल दोनों ही परिवारों में मातम का माहौल है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जाँच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा।