श्रावस्ती। सोनवा थाना क्षेत्र के तुलसीपुर गाँव में रविवार सुबह मार्ग किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में एक शख्स का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले ग्रामीणों ने सड़क किनारे पड़े शव को देखकर पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही डायल 112 और थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के दौरान मृतक की शिनाख्त बहराइच जिले के पयागपुर थाना क्षेत्र निवासी शिवराम मिश्रा के रूप में हुई। परिजनों द्वारा पहचान की पुष्टि किए जाने के बाद पुलिस ने बेटे की तहरीर पर पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल की बारीकी से पड़ताल की। इस दौरान सीओ भरत पासवान ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।
अचानक मौत की खबर से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच-पड़ताल में जुटी है।