Home » State » मुख्यमंत्री ने श्रावस्ती में किया बड़ा ऐलान

मुख्यमंत्री ने श्रावस्ती में किया बड़ा ऐलान

News Portal Development Companies In India

श्रावस्ती। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज श्रावस्ती के सीताद्वार पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जिले की जनता को करोड़ों की विकास योजनाओं की सौगात दी। मुख्यमंत्री ने 510 करोड़ रुपये की 38 योजनाओं का लोकार्पण और 22 योजनाओं का शिलान्यास किया।

सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान सरकार सबका साथ, सबका विकास की नीति पर काम कर रही है। उन्होंने विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ लोगों को विकास रास नहीं आता। ये लोग तालिबानी व्यवस्था पर विश्वास करते हैं। योगी ने तीखे शब्दों में कहा— “मैं उनसे कहना चाहता हूं कि उनकी तालिबानी व्यवस्था जन्नत में भी पूरी होने वाली नहीं है।”

मुख्यमंत्री ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि आस्था के नाम पर तोड़फोड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने किसानों को भी बड़ी राहत दी। उन्होंने कृषक दुर्घटना बीमा योजना के लाभार्थियों को चेक वितरण किया। वहीं सीएम योगी ने दिगम्बर जैन मंदिर पहुंचकर परिसर में बने नवनिर्मित मंदिर का लोकार्पण भी किया।

जनसभा को सम्बोधित करते हुए मंच से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महर्षि वाल्मीकि जयंती पर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि 7 अक्टूबर को प्रदेशभर में अवकाश रहेगा और इस दिन प्रत्येक देव मंदिर में अखंड रामायण पाठ का आयोजन होगा।

मुख्यमंत्री ने महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा को लेकर भी स्पष्ट संदेश दिया। उन्होंने कहा की हर बेटी की सुरक्षा और सम्मान की जिम्मेदारी सरकार की है। अगर कोई इसमें सेंध लगाने का प्रयास करेगा तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा।

अपने भाषण में सीएम ने धर्म के नाम पर हिंसा फैलाने वालों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इस्लाम में एक ओर बुतपरस्ती का विरोध किया जाता है, वहीं दूसरी ओर “आई लव मोहम्मद” कहकर तोड़फोड़ और आगजनी की जाती है।

श्रावस्ती दौरे के दौरान मुख्यमंत्री के इन बयानों को लेकर राजनीतिक हलकों में भी चर्चा तेज हो गई है। एक ओर सीएम योगी ने विकास कार्यों की सौगात दी, तो दूसरी ओर कानून-व्यवस्था और आस्था के नाम पर हिंसा फैलाने वालों को कड़ा संदेश दिया।

 

Leave a Comment

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?