श्रावस्ती। महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन को लेकर जिले में मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के तहत सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने की।
डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अभियान का संचालन बेहतर ढंग से किया जाए और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि महिला अपराधों पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए सख्त कार्रवाई की जाए तथा अभियोजन की प्रक्रिया में त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित हो।
उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा और अधिकारों के प्रति विशेष जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए। साथ ही पिंक बूथ की स्थापना, थानों में महिला सुविधा कक्ष और 24×7 सहायता उपलब्ध कराने पर जोर दिया।
डीएम ने सभी विभागों को मिशन शक्ति अभियान के तहत संचालित योजनाओं की जानकारी महिलाओं एवं बालिकाओं तक पहुंचाने के लिए कैम्प आयोजित करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में एएसपी मुकेश चन्द्र उत्तम, डीडीओ रामसमुझ, जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहम्मद मुमताज, डीपीआरओ नन्दलाल, जिला समन्वयक राजकुमार त्रिपाठी, सभी सीओ समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।