श्रावस्ती। महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को लेकर चल रहे मिशन शक्ति 5.0 के तहत रविवार को जिले में विशेष जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में स्कूटी सवार महिला सिपाहियों ने हिस्सा लिया और नगर के प्रमुख मार्गों पर घूमकर लोगों को महिला सुरक्षा और जागरूकता का संदेश दिया।
रैली का शुभारंभ डीएम अजय द्विवेदी और एसपी राहुल भाटी ने हरी झंडी दिखाकर किया। पुलिस लाइन से शुरू होकर यह रैली भिनगा नगर तक निकाली गई। महिला सिपाहियों ने हाथों में तख्तियां लेकर तथा नारों के माध्यम से जनता को संदेश दिया कि महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान ही सशक्त समाज की पहचान है।
इस दौरान महिला सिपाहियों ने लोगों से अपील की कि वे बेटियों की शिक्षा और सुरक्षा के प्रति गंभीर रहें और समाज में महिलाओं के अधिकारों का सम्मान करें। रैली के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर और आत्मरक्षा के लिए जागरूक करने का भी संदेश दिया गया।
मिशन शक्ति 5.0 के तहत जिले में लगातार विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य महिलाओं को सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के प्रति जागरूक करना है। प्रशासन का मानना है कि ऐसी पहल से समाज में सकारात्मक बदलाव आएगा और महिलाओं के प्रति सोच और भी संवेदनशील होगी।