श्रावस्ती। जिले में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘मिशन शक्ति 5.0’ के शुभारंभ के मौके पर भिनगा स्थित एनआईसी सभागार में मुख्य अतिथि के रूप में बीजेपी विधायक राम फेरन पांडेय ने शिरकत की। कार्यक्रम में पहुंचे बीजेपी विधायक को पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया।
इस दौरान बीजेपी विधायक राम फेरन पांडेय ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए सरकार लगातार ठोस कदम उठा रही है। मिशन शक्ति अभियान महिलाओं और किशोरियों को न केवल सुरक्षा प्रदान करेगा बल्कि उन्हें शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार से जोड़ने में भी अहम भूमिका निभाएगा। मिशन शक्ति 5.0 को महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया। जिसके माध्यम से जिले की महिलाओं और किशोरियों को सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता का नया आधार मिलेगा।
इस मौके पर जिलाधिकारी अजय द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी समेत कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने अभियान के विभिन्न आयामों और आगामी गतिविधियों की जानकारी दी।