श्रावस्ती। आपदा प्रबंधन के तहत भूकम्प, औद्योगिक (रसायनिक) हादसों और अग्निकांड से सुरक्षा के लिए राज्य स्तरीय मॉकड्रिल शुक्रवार को जनपद की तीनों तहसीलों में संपन्न हुई। इसका उद्देश्य न केवल तैयारियों को परखना था, बल्कि आमजन को जागरूक करना भी रहा।
राज्य स्तर से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह 10 बजे से 12 बजे तक भूकंप और अग्निकांड के लिए केंद्रीय विद्यालय भिनगा, औद्योगिक हादसों के लिए पटेल एग्रो इंडस्ट्रीज जमुनहा तथा स्कूल से इवेक्युवेशन ड्रिल के लिए जगतजीत इंटर कॉलेज इकौना को चिन्हित किया गया था। सभी स्थल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, लखनऊ से जुड़े रहे। वहां से प्राधिकरण के उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी और विशेषज्ञों की टीम ने मॉकड्रिल का अवलोकन किया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सुबह 10 बजे आपदा कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि केंद्रीय विद्यालय भिनगा में भूकंप से छात्र फंस गए हैं और एक कमरे में आग लग गई है। सूचना मिलते ही सशस्त्र सीमा बल 62वीं वाहिनी और जिला अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दोनों टीमों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाला और उन्हें प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराई।
इसी क्रम में 11 बजे पटेल एग्रो इंडस्ट्रीज जमुनहा और 11:30 बजे जगतजीत इंटर कॉलेज इकौना में मॉकड्रिल संपन्न की गई। जिला स्तर पर मॉकड्रिल का समन्वय आपदा विशेषज्ञ अरुण कुमार मिश्र ने किया। केंद्रीय विद्यालय भिनगा में हुए अभ्यास के दौरान एडीएम अमरेंद्र वर्मा, एसडीएम भिनगा, एसएसबी 62वीं वाहिनी की टीम, जिला अग्निशमन अधिकारी सहित विद्यालय के शिक्षकगण मौजूद रहे।