Home » Uncategorized » शरारत या धमकी जांच में जुटी पुलिस

शरारत या धमकी जांच में जुटी पुलिस

News Portal Development Companies In India

श्रावस्ती। जिला पुलिस ड्रोन व चोरी की अफवाहों को लेकर लोगों को जागरूक कर रही है। वहीं मल्हीपुर के बनगई गांव स्थित एक घर के गेट के सामने चस्पा नोटिस देख ग्रामीणों में दहशत फैल गई है।

जानकारी के मुताबिक मल्हीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बनगई निवासी राजेश कुमार वर्मा पुत्र तुलसीदास वर्मा के घर के सामने की तरफ गेट के पोल पर एक चेतावनी पत्र चस्पा किया गया है। जिसमें लिखा गया है कि चाहे जितना पहरेदारी करना है कर लो, पांच गांवों को 20 सितम्बर तक लूटा जाएगा। जिन गांवों को लूटने की धमकी दी गई है, उनमे बनगई, कानिबोझी, प्रतापपुर, सरदारपुरवा, फतेहपुर बनगई का नाम शामिल है। इन गावों को रात 8 बजे से तीन बजे के बीच में लूटने की धमकी दी गई है। साथ ही कोई बचा नही पायेगा इसकी चेतावनी भी दी गई है। यह किसी की शरारत है या चेतावनी फिलहाल “शहर दस्तक” ऐसे किसी भी नोटिस के चस्पा होने की पुष्टि नहीं करता। इस बारे में थानाध्यक्ष सौरभ सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Comment

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?