Home » State » डायट में कला क्राफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन

डायट में कला क्राफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन

News Portal Development Companies In India

श्रावस्ती। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) इकौना में गुरुवार को कला क्राफ्ट एवं पपेट्री प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डायट प्राचार्य संतोष कुमार सिंह, कला प्रवक्ता ईश्वर चंद्र विद्यासागर एवं गिरीश चंद्र मिश्रा ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। प्रदर्शनी में शिक्षकों व प्रशिक्षुओं ने अपनी रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन करते हुए विभिन्न प्रकार की लोक कलाओं एवं चित्र कलाओं को प्रस्तुत किया।

प्रदर्शनी में ऑयल पेंटिंग, एक्रेलिक पेंटिंग, चारकोल पेंटिंग, वाटर कलर पेंटिंग सहित वर्ली, मांडणा, मधुबनी, गोंड, लिप्पन जैसी पारंपरिक लोक कलाओं को भाषा एवं गणित विषयों से जोड़कर प्रदर्शित किया गया। इस मौके पर शिक्षकों ने गणित और भाषा के कठिन विषयों को कला और पपेट्री के माध्यम से सरल व रोचक ढंग से प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम प्रभारी ईश्वर चंद्र विद्यासागर ने कहा कि “कला जीवन का उत्सव है, जो हमें सौंदर्य सृजन के साथ जीने की खुशी देती है।” वहीं प्राचार्य संतोष कुमार सिंह ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा केवल ज्ञान का प्रसार नहीं है, बल्कि यह संस्कृति के संरक्षण और संवर्द्धन का माध्यम भी है। उन्होंने सभी को कला, भाषा और गणित के समन्वय से शिक्षण पद्धति को अधिक प्रभावी बनाने का आह्वान किया।

इस प्रदर्शनी में आयोजित प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। प्राथमिक स्तर पर गणित विषय में प्रवीन बानो को प्रथम पुरस्कार मिला, जबकि भाषा में सुधा सिंह को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। उच्च प्राथमिक स्तर पर विज्ञान विषय में सुरेंद्र कुमार यादव ने प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं सामाजिक विषयों से जुड़े प्रस्तुतिकरण में विवेक पटेल को प्रथम स्थान मिला।

डायट प्रवक्ता गिरीश चंद्र मिश्रा ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि भविष्य में और अधिक संख्या में शिक्षक भाषा एवं गणित से संबंधित चित्रकला व पपेट्री गतिविधियों में हिस्सा लें, जिससे बच्चों को शिक्षण में सरलता और आनंद का अनुभव हो सके। प्रदर्शनी में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता रेनू यादव ने किया। इस अवसर पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज इकौना की शिक्षिका ममता विमल, डायट प्रवक्ता इमरान अहमद, अमित पाठक, ओमप्रकाश यादव, जितेंद्र कुमार, दिव्य प्रताप, स्वाति सिंह, अंशू रानी, शुभम कुमार पाठक, हाकिम सिंह सहित प्रशिक्षु दीक्षा, गुंजन, अंजली, सपना, प्रियंका व अजय गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

 

Leave a Comment

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?