श्रावस्ती। जिले में देर रात से लगातार हो रही भारी बारिश ने आम जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। तेज बारिश और जलभराव की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यालयों को बंद रखने का आदेश जारी किया है।
जारी आदेश के अनुसार, आज जिले के सभी परिषदीय, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त, सीबीएसई एवं आईसीएसई बोर्ड के विद्यालयों में एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है। हालांकि इस अवकाश दिवस में विद्यालयों के शिक्षक एवं कर्मचारी विद्यालय में उपस्थित रहेंगे और शिक्षणेतर कार्यों को संपादित करेंगे।
यह आदेश जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार ने जारी किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अवकाश की घोषणा की गई है। बता दें बीती देर रात से लगातार हो रही भारी बारिश से कई स्थानों पर जलभराव और सड़कों पर आवागमन में दिक्कतें उत्पन्न हो गई हैं। ऐसे में एहतियात बरतें और आवश्यकता पड़ने पर ही घरों से बाहर निकलें और बच्चों को सुरक्षित घरों पर ही रहने दें।