Home » State » श्रावस्ती में नवनियुक्त अनुदेशकों को मिला नियुक्ति पत्र

श्रावस्ती में नवनियुक्त अनुदेशकों को मिला नियुक्ति पत्र

News Portal Development Companies In India

श्रावस्ती (भिनगा)। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा पारदर्शी, निष्पक्ष और मेरिट आधारित भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार भिनगा में आयोजित कार्यक्रम में 10 नवनियुक्त अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रावस्ती विधायक राम फेरन पांडेय मौजूद रहे। इस अवसर पर जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे। सभी ने संयुक्त रूप से अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र सौंपा और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस दौरान विधायक ने कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया से योग्य अभ्यर्थियों को अवसर मिल रहा है, जिससे प्रदेश में शिक्षा और कौशल विकास की नई दिशा तय होगी। उन्होंने कहा कि नव नियुक्त अनुदेशक अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करते हुए समाज और क्षेत्र के विकास में योगदान देंगे।

जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने कहा कि यह पहल युवाओं को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराने के साथ-साथ कौशल विकास और प्रशिक्षण व्यवस्था को भी सशक्त बनाएगी। उन्होंने अनुदेशकों से अपेक्षा जताई कि वे मेहनत और लगन के साथ अपने कार्यों का निर्वहन करेंगे।

वहीं मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि नई पीढ़ी को बेहतर मार्गदर्शन और प्रशिक्षण देने में अनुदेशकों की अहम भूमिका होगी। इस अवसर पर उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों ने भी नियुक्त अनुदेशकों को शुभकामनाएँ दीं।

यह नियुक्ति पत्र वितरण न केवल युवाओं को रोजगार की ओर अग्रसर करने वाला कदम है, बल्कि क्षेत्र में शिक्षा और कौशल विकास की दिशा में नई ऊर्जा का संचार करने वाला साबित होगा।

 

 

Leave a Comment

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?