श्रावस्ती। तहसील भिनगा में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ने जनसुनवाई कर जनता की समस्याएं सुनीं। अधिकारियों ने शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए चार मामलों का मौके पर ही निस्तारण कराया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी शिकायत का निस्तारण टालमटोल रवैये से नहीं होना चाहिए। उन्होंने पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
जमीन विवाद व बंटवारे की शिकायतें
ग्राम भभरापुर निवासी महफूजर्रहमान ने बताया कि गाटा संख्या 236 पर टीनशेड निर्माण के दौरान विपक्षियों ने कार्य रुकवा दिया। इस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी भिनगा और क्षेत्राधिकारी को मौके पर जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया।इसी तरह, कैथोली निवासी राजवन्ती ने भूमि गाटा संख्या 440 के बंटवारे को खतौनी व नक्शे में दर्ज न किए जाने की शिकायत की। जिलाधिकारी ने तहसीलदार भिनगा को तत्काल कार्यवाही कर जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
राशन से वंचित करने की शिकायत
ग्राम गुलारा निवासी अन्त्योदय कार्डधारक अब्दुल गफ्फार ने कोटेदार गनी खां पर कम राशन देने व शिकायत करने पर कार्ड कटवाने की धमकी का आरोप लगाया। जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को मामले की जांच कर तत्काल राशन उपलब्ध कराने का आदेश दिया।
सार्वजनिक मार्ग अवरुद्ध करने का मामला
ग्राम लम्बुपुरवा निवासी दिनेश कुमार ने विपक्षी पर मुख्य मार्ग पर शौचालय व टटिया लगाकर रास्ता बंद करने का आरोप लगाया। जिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष सिरसिया को राजस्व विभाग व चौकी इंचार्ज के सहयोग से रास्ता खुलवाने के निर्देश दिए।
अन्य शिकायतों पर होगी कार्रवाई
तहसील दिवस भिनगा में कुल 8 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 4 का निस्तारण मौके पर किया गया। तहसील जमुनहा में 8 और इकौना में 10 आवेदन आए, जिनमें क्रमशः 2-2 शिकायतों का तत्काल समाधान किया गया। शेष मामलों को संबंधित विभागों को निर्धारित समयसीमा में निस्तारण के लिए सौंपा गया।