श्रावस्ती। बच्चों के बीच पहुंचकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार खुद को रोक नहीं पाए और बच्चों के साथ बैठकर खेल में शामिल हो गए। यह नज़ारा उस समय देखने को मिला जब बीएसए ने जनपद में संचालित बाल वाटिका केंद्रों का भ्रमण किया।
दरअसल जनपद के 32 विद्यालयों को तैयार करने के उपरांत वहां आंगनबाड़ी केंद्र और बाल वाटिका का संचालन शुरू कर दिया गया है। शासन के निर्देश के क्रम में बीएसए द्वारा आज 7 बाल वाटिका केंद्रों का भ्रमण किया गया। इन केंद्रों में 5 से 6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा प्रदान की जाएगी।
भ्रमण के दौरान बीएसए ने परिसर की स्वच्छता, बच्चों के लिए शिक्षण-सामग्री और खेल सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बाल वाटिका शासन की महत्वाकांक्षी योजना है, इसलिए इसके संचालन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
बीएसए ने बताया कि बच्चों को खेल-खेल में शिक्षण कार्य कराने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों और नवनियुक्त ECCE एजुकेटर को जिम्मेदारी सौंपी गई है। भविष्य में इन केंद्रों पर बच्चों के लिए झूला, कैरम बोर्ड, लूडो, पजल गेम आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
आज जिन विद्यालयों का भ्रमण किया गया उनमें ब्लॉक हरिहरपुर रानी का प्राथमिक विद्यालय-2, पीएस बन्घुसरा, पीएस भिनुहनी, ब्लॉक गिलौला का पीएस सुविखा, इकौना का पीएस गोबार, पीएस रामनगर और पीएस भयापुरवा शामिल है। भ्रमण के दौरान जिला समन्वयक अजीत कुमार उपाध्याय और कंप्यूटर ऑपरेटर प्रतीश भी मौजूद रहे।