श्रावस्ती। इकौना तहसील अधिवक्ता संघ का वार्षिक चुनाव शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुआ। दिनभर गहमागहमी और जोरदार मतदाता जुटान के बाद देर शाम घोषित परिणाम में अध्यक्ष पद पर उदयराज पांडे ने जीत दर्ज की। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी दिलीप कुमार शर्मा को आठ मतों से हराया।
अध्यक्ष पद के चुनाव में उदयराज पांडे को कुल 61 वोट मिले, जबकि दिलीप कुमार शर्मा को 53 वोट और तीसरे प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार मिश्रा को 24 वोट प्राप्त हुए। इस दौरान 4 मत अवैध घोषित किए गए।
महामंत्री पद के लिए मुकाबला त्रिकोणीय रहा। इसमें राजेंद्र प्रसाद मिश्र ने 64 मत पाकर शानदार जीत दर्ज की। उनके प्रतिद्वंदी आलोक मिश्रा को 42 मत और दूधनाथ यादव को 36 मत हासिल हुए।
संयुक्त मंत्री पद पर भी कांटे का मुकाबला देखने को मिला। इस पद पर अजीत चौधरी (98 वोट), राजू सिंह (73 वोट) और रणजीत सिंह (65 वोट) पाकर विजयी रहे। वहीं उनके प्रतिद्वंद्वी सुधीर कुमार शुक्ला और शेर यजदा को हार का सामना करना पड़ा।
मध्य उपाध्यक्ष पद पर अनुपम द्विवेदी 118 व पंकज सैनी 73 वोट पाकर विजेता बने। जबकि इस पद पर रजनीश शुक्ला को पराजय का सामना करना पड़ा। वहीं शेष पदों पर पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित घोषित हो चुके हैं।
चुनाव परिणाम घोषित होते ही विजयी प्रत्याशियों और उनके समर्थकों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। पूरे परिसर में मिठाई बांटी गई और एक-दूसरे को बधाइयाँ दी गईं।