श्रावस्ती (उत्तर प्रदेश) –
श्रावस्ती जिले के इकौना थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां बीए तृतीय वर्ष की एक छात्रा ने एक युवक पर प्रेम जाल में फंसाकर शारीरिक शोषण, ब्लैकमेलिंग और जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
पीड़िता का कहना है कि आरोपी युवक समीर ने पहले उसे प्रेमजाल में फंसाया और फिर वीडियो कॉल पर उसकी अश्लील तस्वीरें रिकॉर्ड कर लीं। इसके बाद वह इन्हीं तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देकर लगातार ब्लैकमेल करता रहा और अकेले में बुलाकर शारीरिक उत्पीड़न करता रहा। इतना ही नहीं, पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी युवक ने उस पर धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव बनाया। जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो उसने अश्लील विडियो शोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी।
पुलिस ने की पुष्टि, आरोपी गिरफ्तार –
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। सीओ इकौना भरत पासवान ने बताया कि छात्रा की शिकायत के आधार पर तत्काल जांच करवाई गई। जांच में आरोपों की पुष्टि होने के बाद आरोपी समीर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
“छात्रा की शिकायत पर तत्काल जांच की गई थी। आरोपों की पुष्टि के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
— भरत पासवान, क्षेत्राधिकारी इकौना
मामले ने मचाई सनसनी –
यह मामला सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। सवाल उठ रहे हैं कि कैसे एक छात्रा को बहला-फुसलाकर उसकी जिंदगी को तबाह करने की कोशिश की गई। पुलिस का कहना है कि वे मामले की हर एंगल से जांच कर रहे हैं ।