श्रावस्ती। उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिले के पथरहवा गांव के पास वीरपुर बलरामपुर रोड पर स्थित एक बंद दुकान में संचालित अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है। इस दौरान पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में हथियार और उपकरण बरामद करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
बंद दुकान में चल रही थी हथियार फैक्ट्री
जानकारी के मुताबिक, वीरपुर बलरामपुर रोड पर स्थित एसडी इंटर प्राइजेज नाम की एक बंद दुकान के अंदर अवैध असलहा बनाने का काम गुपचुप तरीके से चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर एसओजी और नवीन माडर्न थाना पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की, जहां यह फैक्ट्री पकड़ी गई।
निर्मित-अर्धनिर्मित तमंचे और कारतूस बरामद
छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से 3 निर्मित तमंचे, 7 अर्धनिर्मित तमंचे, 2 जिंदा कारतूस, और हथियार निर्माण में प्रयुक्त भारी मात्रा में औजार और मशीनें बरामद की हैं। पुलिस के अनुसार, पकड़े गए आरोपी श्रावस्ती और बलरामपुर जिले के निवासी हैं और दोनों पूर्व में भी हथियार बनाने के मामलों में जेल जा चुके हैं।
पुलिस अधीक्षक ने टीम को किया पुरस्कृत
इस कार्रवाई की सराहना करते हुए श्रावस्ती के पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने टीम को ₹25,000 के इनाम से सम्मानित करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि अवैध हथियार निर्माण और सप्लाई की श्रृंखला को तोड़ना पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
एसपी घनश्याम चौरसिया ने कहा,
“इस तरह के अपराधों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस टीम ने बहादुरी और सतर्कता से कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है।”
जांच जारी, और गिरफ्तारी की संभावना
फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इनके नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है। आशंका है कि जल्द ही और गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं।