UP. श्रावस्ती जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां नशे के खिलाफ पुलिस और एसओजी टीम ने मिलकर ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई इस संयुक्त छापेमारी में गांजा और स्मैक की बड़ी खेप बरामद की गई है। पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लाखों रुपये के मादक पदार्थ जब्त किए हैं।
दरअसल श्रावस्ती पुलिस और एसओजी टीम की इस संयुक्त कार्रवाई में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। नवीन माडर्न थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वीरपुर गाँव के पास से एक युवक को 1 किलो 600 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं गिरन्ट थाना पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर उल्लहवा गाँव के पास से 980 ग्राम गांजा के साथ एक अन्य युवक को पकड़ा है। इसके अलावा सोनवा थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने लखाही खास गाँव के पास से 22.76 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को दबोचा है। तीनो थाना क्षेत्रों में बरामद मादक पदार्थों की बाजार में कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।
फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार तीनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। वहीं पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
एसपी बोले –
इस सम्बन्ध में एसपी घनश्याम चौरसिया ने बताया कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर सख्त अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत ये कार्रवाई की गई है। आने वाले दिनों में और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।