श्रावस्ती। जिले के प्रभारी मंत्री एवं राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल बुधवार को श्रावस्ती पहुंचे। जिले में आगमन पर प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया। डीएम और एसपी ने उन्हें बुके भेंट कर सम्मानित किया, वहीं राज्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल ने सरकार की महत्वाकांक्षी जीरामजी योजना को लेकर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह योजना किसान और मजदूर वर्ग के हित में लाई गई है और पूरी तरह पारदर्शी है। योजना के तहत लाभार्थियों को सीधा फायदा मिलेगा। राज्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि लगातार चुनाव हारने के बाद विपक्ष हताश हो चुका है और जीरामजी योजना को लेकर जनता में भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि विपक्ष द्वारा फैलाई जा रही अफवाहें निराधार हैं।
मनरेगा का जिक्र करते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि पहले उस योजना में न तो जवाबदेही थी और न ही पारदर्शिता, इसी वजह से उसमें सुधार कर जीरामजी योजना को लागू किया गया है। वहीं मेरठ की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष इस मुद्दे पर केवल राजनीति कर रहा है। उन्होंने घटना की निंदा करते हुए कहा कि सरकार हर तरह की घटना को गंभीरता से लेती है। कुल मिलाकर श्रावस्ती दौरे के दौरान राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल ने सरकार की योजनाओं का मजबूती से बचाव किया और विपक्ष पर तीखा हमला बोला।









Users Today : 3