श्रावस्ती। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय श्रावस्ती में वार्षिक उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी एवं विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री अश्विनी कुमार पांडेय (IAS) ने दीप प्रज्वलन कर उत्सव का शुभारंभ किया। उन्होंने अपने कर-कमलों से विजेता एवं अन्य प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी अमरेंद्र कुमार वर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यालय द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों की प्रतिभा निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वार्षिक उत्सव में 62वीं बटालियन SSB भिनगा के कमांडेंट श्री अमरेंद्र कुमार वरुण तथा सहायक कमांडेंट अमित शर्मा भी शामिल हुए। विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों की उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा और बढ़ गई।
इस वार्षिक उत्सव में छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों ने उपस्थित अतिथियों, अभिभावकों और शिक्षकों का मन मोह लिया। पूरे कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर. के. श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में हुआ। कार्यक्रम समापन के अवसर पर वरिष्ठतम शिक्षक श्याम लाल ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। और राष्ट्रगान के उपरांत बच्चों को मिष्ठान का वितरण किया गया। कार्यक्रम पूर्णतः सफल एवं यादगार रहा।









Users Today : 3