श्रावस्ती। जिले के सिरसिया इलाके में गुरुवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में पैदल जा रही महिला की मौत हो गई। सिरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत दुर्गापुर तराई के मजरा सेमरा गांव निवासी यशोदा देवी (52) पत्नी घनश्याम, जोखवा बाजार से खरीदारी कर पैदल घर लौट रही थीं। इसी दौरान सेमरा गांव के पास बलनपुर–बसंतपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी।
हादसे में यशोदा देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। टक्कर के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर परिजन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल महिला को निजी वाहन से जिला अस्पताल भिनगा ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल प्रशासन की सूचना पर कोतवाली भिनगा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है तथा फरार बाइक सवार की तलाश में जुटी है।









Users Today : 4