श्रावस्ती। जिले के मल्हीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भाखला नाले में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक युवक की पहचान सुखराम पुरवा निवासी वीरेंद्र कुमार के रूप में बताई जा रही है, जो पिछले दो दिनों से लापता बताया जा रहा था।
मामले की जानकारी तब हुई जब स्थानीय लोगों ने नाले में एक शव को उतराता देखा, जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मल्हीपुर थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शव को नाले से बाहर निकलवाया गया। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। घटना के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल सका है। मौके पर फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं। मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है।
फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस का कहना है कि हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।









Users Today : 4