श्रावस्ती। सोनवा थाना क्षेत्र के चन्दरखा बुजुर्ग गांव निवासी राजा दशरथ (19) पुत्र चेतराम की अज्ञात वाहन की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा फोरलेन स्थित नेवरिया मोड़ के पास हुआ।
जानकारी के अनुसार, राजा दशरथ मंगलवार को मोटरसाइकिल से थाना क्षेत्र के बरदेहरा गांव अपने नाना मायाराम के घर गया था। वहां से बृहस्पतिवार देर शाम लक्ष्मननगर गया हुआ था। लक्ष्मननगर से वापस लौटते समय जैसे ही वह फोरलेन पर नेवरिया मोड़ के पास पहुंचा, तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसकी मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। हादसे में राजा दशरथ गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। सूचना मिलने पर सोनवा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को एंबुलेंस की सहायता से संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के पिता चेतराम की तहरीर पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, अज्ञात वाहन की तलाश एवं मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है।









Users Today : 4