श्रावस्ती। सोनवा थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक होमगार्ड की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक होमगार्ड कृष्ण गोपाल विश्वकर्मा (43 वर्ष) निवासी बरांवा हरगुन, ड्यूटी से वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान मार्ग में किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और घायल होमगार्ड को अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन और चालक की तलाश में जुटी है तथा मामले की जांच-पड़ताल जारी है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।









Users Today : 7