गोंडा (उत्तर प्रदेश)
गोंडा जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जलाभिषेक के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक बोलेरो अनियंत्रित होकर सरयू नहर में जा गिरी। हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि चार श्रद्धालु घायल बताए जा रहे हैं। यह हादसा इटियाथोक थाना क्षेत्र के बेलवा बहुता मजरा रेहरा के पास हुआ।
पृथ्वीनाथ मंदिर जा रहे थे श्रद्धालु
जानकारी के मुताबिक, मोतीगंज थाना क्षेत्र के सीहागांव से बोलेरो में सवार होकर कुल 15 लोग खरगूपुर स्थित प्रसिद्ध पृथ्वीनाथ मंदिर में जल चढ़ाने के लिए जा रहे थे। जैसे ही गाड़ी इटियाथोक क्षेत्र में पहुंची, ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और गाड़ी सीधे नहर में जा गिरी।
राहगीरों ने दी पुलिस को सूचना, चला रेस्क्यू ऑपरेशन
हादसे के वक्त कुछ स्थानीय लोग वहां से गुजर रहे थे, जिन्होंने बोलेरो को नहर में गिरते देखा। उन्होंने तुरंत स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों को सूचना दी। मौके पर पहुंची इटियाथोक थाना पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर शवों को बाहर निकाला। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक
इस भीषण हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक जताया है। उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि घायलों का समुचित इलाज कराया जाए और मृतकों के परिजनों को ₹5 लाख की आर्थिक सहायता तत्काल प्रदान की जाए। साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन में कोई लापरवाही न हो, इसका भी निर्देश दिया गया है।
पुलिस का बयान: बोलेरो अब भी नहर में, रेस्क्यू जारी
मौके पर मौजूद पुलिस अधीक्षक गोंडा, विनीत जायसवाल ने बताया:
“मोतीगंज थाना क्षेत्र के श्रद्धालु पृथ्वीनाथ मंदिर जल चढ़ाने जा रहे थे। रास्ते में बोलेरो अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई। हादसे में 11 लोगों की मृत्यु हो गई है और 4 घायल हैं। सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और बोलेरो को नहर से निकालने का प्रयास जारी है।”
विनीत जायसवाल, पुलिस अधीक्षक, गोंडा
इलाके में पसरा मातम
इस हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक और मातम का माहौल है। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पर जुट गये । प्रशासन द्वारा नहर से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को निकालने के लिए रेस्क्यू टीम लगाई गई है, जो लगातार प्रयास कर रही है।