श्रावस्ती। यूपी के श्रावस्ती जिले में सिरसिया थाना क्षेत्र के बरगदवा गाँव में कुछ दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में हुई युवती की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस सनसनीखेज वारदात में युवती के प्रेमी ने ही उसकी हत्या की थी। पुलिस जांच में सामने आया है कि युवती की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके प्रेमी ने ही की थी। आरोपी की पहचान आकाश कसौंधन के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार आरोपी को शक था कि उसकी प्रेमिका किसी दूसरे लड़के से बातचीत कर रही है और परिवार वालों ने उसकी शादी किसी और लड़के से तय कर दी थी। इसी बात को लेकर आरोपी ने गुस्से में आकर वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने प्रेमिका पर लोहे की रॉड से हमला कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी थी और फिर इसे संदिग्ध मौत का रूप देने की कोशिश की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने गहन जांच की, पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड भी पुलिस ने बरामद कर ली है।
एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया और बताया कि आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।









Users Today : 3