श्रावस्ती। जिले के इकौना इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की मौत हो गई। महिला का शव घर के अंदर फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। परिजनों ने इसे आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या बताते हुए ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
यह मामला श्रावस्ती जिले के इकौना थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलकर गांव का है। बताया जा रहा है कि विवाहिता का शव घर के एक कमरे में फांसी के फंदे से लटकता हुआ पाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतरवाया और पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
वहीं मृतका के मायके पक्ष का आरोप है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है। मृतका के परिजन का कहना है कि ससुराल वालों द्वारा महिला को प्रताड़ित किया जाता था और इसी वजह से उसकी हत्या कर शव को फांसी पर लटका दिया गया। फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा।









Users Today : 4