श्रावस्ती। सिरसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहपुर बरगदवा गांव में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई। युवती का शव घर के अंदर मिला, जिस पर धारदार हथियार से हमला किए जाने के निशान पाए जाने की बात सामने आ रही है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। हालात की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। घर के अंदर खून के निशान और अन्य परिस्थितियों को देखते हुए पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए जल्द से जल्द घटना के खुलासे के आदेश दिए। एसपी राहुल भाटी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन किया जाएगा और शीघ्र ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।
फिलहाल पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है और जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है।








Users Today : 4