श्रावस्ती। यूपी के श्रावस्ती जिले में सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर साइबर ठगी करने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। म्यूल खातों के जरिए ठगी कर लाखों रुपये के अवैध लेन-देन का खुलासा हुआ है।
श्रावस्ती जिले में साइबर अपराध पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। सिरसिया और सोनवा थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर म्यूल खातों के माध्यम से साइबर ठगी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद जांच में सामने आया कि अभियुक्तों के खातों के जरिए करीब 56 लाख रुपये के अवैध लेन-देन किए गए हैं।
पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 3 बैंक पासबुक, 3 एटीएम कार्ड, 2 चेकबुक और 1000 रुपये नकद बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार दोनों अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित थानों में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है।
एसपी श्रावस्ती राहुल भाटी ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और इस साइबर ठगी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि साइबर अपराध पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।









Users Today : 4