श्रावस्ती। गिलौला थाना क्षेत्र के एक डंगवा गांव के पठान पुरवा में सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया। धान की कुटाई के लिए गांव में आए ट्रैक्टर से जुड़े मिनी पालेसर की चपेट में आने से एक मासूम बच्चे की मौत हो गई। हादसे के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैक्टर के साथ मिनी पालेसर लगा हुआ था, जो गांव में धान की कुटाई करने आया था। इसी दौरान खेल रहे मासूम को ट्रैक्टर ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मासूम की मौत से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया।
गुस्साए ग्रामीणों ने हादसे के बाद ट्रैक्टर में आग लगा दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
घटना की जानकारी मिलते ही गिलौला थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने हालात को नियंत्रित करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।










Users Today : 4