श्रावस्ती। गिलौला थाना क्षेत्र के तिलकपुर गाँव में गुरुवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों ने एक युवती का शव पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकता हुआ देखा। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना मिलने पर गिलौला थाने की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुँची और शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा भरने की कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर रही है, ताकि मौत की वजहों और आसपास मिले साक्ष्यों की जांच की जा सके।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल एसपी मुकेश चंद्र उत्तम भी तिलकपुर गाँव पहुँचे और मामले की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। यह आत्महत्या है या किसी तरह की साजिश इसका कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएगा।
फिलहाल इस रहस्यमयी मौत से इलाके में दहशत का माहौल है और ग्रामीण अलग-अलग कयास लगा रहे हैं।









Users Today : 3