श्रावस्ती। जिले में अवैध रूप से मादक पदार्थों की बिक्री पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई छापेमारी के दौरान पुलिस ने करीब चार किलो गांजा बरामद किया है। साथ ही तीन गांजा विक्रेताओं को गिरफ्तार किया गया है, जो गांजे की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर स्थानीय लोगों को बेचा करते थे।
पुलिस ने गांजा किया जब्त –
जानकारी के अनुसार, सिरसिया थाना पुलिस ने छापेमारी के दौरान 399 पुड़िया गांजा जबकि सोनवा थाना पुलिस ने 216 पुड़िया गांजा बरामद किया है। कुल मिलाकर लगभग चार किलो गांजा जब्त किया गया है।
पुलिस के मुताबिक़ –
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों में एक सिरसिया क्षेत्र का, एक गिलौला का और एक रत्नापुर निवासी व्यक्ति शामिल है। ये लोग लंबे समय से अवैध रूप से गांजे की बिक्री का धंधा कर रहे थे। पुलिस ने इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
कार्रवाई से मचा हड़कंप –
इस संयुक्त कार्रवाई से जिले में अवैध रूप से नशे का कारोबार करने वालों में हड़कंप मच गया है। पुलिस का कहना है कि मादक पदार्थों की अवैध बिक्री के खिलाफ अभियान आगे भी इसी तरह जारी रहेगा और किसी भी सूरत में ऐसे अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।










Users Today : 7