श्रावस्ती। भिनगा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सिसवारा घाट के पास मंगलवार को राप्ती नदी की रेत में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही भिनगा पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया।
जानकारी के अनुसार राप्ती नदी का जलस्तर धीरे-धीरे घट रहा है। जलस्तर कम होने के कारण मंगलवार को सिसवारा घाट के निकट नदी की रेत में मुंह के बल पड़ा एक शव दिखाई दिया। स्थानीय किसानों ने इसकी सूचना तत्काल भिनगा पुलिस को दी। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे मर्चरी हाउस भिजवा दिया है, फ़िलहाल शव की शिनाख्त करवाई जा रही है।
इस सम्बन्ध में मौके पर पहुँचे प्रभारी निरीक्षक भिनगा, राजकुमार सरोज ने बताया कि शव कुछ दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं और मामले की जांच जारी है। शव को पोस्टमार्टम हाउस, भिनगा में सुरक्षित रखवाया गया है।