श्रावस्ती। यूपी के श्रावस्ती जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां नेशनल हाईवे पर दो बसों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना तेज था कि एक बस के परखच्चे उड़ गए। इस दुर्घटना में करीब 10 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह हादसा श्रावस्ती जिले के नवीन मॉडर्न थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे 730 के कटरा बायपास पर हुआ। बताया जा रहा है कि हरियाणा के कुरुक्षेत्र से नेपाल जा रही एक यात्री बस और बलरामपुर के हरिहरगंज से सवारियां छोड़कर इकौना की ओर आ रही दूसरी बस आमने-सामने से भिड़ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि नेपाल जा रही बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बस में सवार ज्यादातर यात्री नेपाली बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने दोनों बसों को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू करा दिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। हादसे के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है।









Users Today : 4