Home » अंतरराष्ट्रीय » धर्मांतरण का आरोप, चार हिरासत में

धर्मांतरण का आरोप, चार हिरासत में

News Portal Development Companies In India

श्रावस्ती। जिले के हरदत्त नगर गिरन्ट थाना क्षेत्र के भयापुरवा गांव में रविवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब गांव में गुपचुप तरीके से धर्मांतरण कराने के लिये आयोजित सभा की सूचना पुलिस को लग गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से चार लोगों को हिरासत में लिया है।

सूत्रों की माने तो पुलिस को मौके से चार बाइबिल, 138 ईसाई धार्मिक कार्ड और धर्म से जुड़ा प्रचार साहित्य बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि ये लोग महाउत जाति के लोगों को लालच और प्रलोभन देकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे थे।

गांव में अचानक धर्मांतरण की खबर फैलते ही सीओ और थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की बारीकी से जांच की। स्थानीय सूत्रों ने बताया कि गांव में कई दिनों से कुछ संदिग्ध लोग आ-जा रहे थे और गरीब परिवारों को मदद का झांसा देकर अपने जाल में फंसा रहे थे। पुलिस ने चारों आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं स्थानीय ग्रामीण सूत्रों का कहना है कि साल 2007 में भी इसी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर धर्मांतरण की घटना सामने आई थी।

फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि इसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं काम कर रहा। वहीं इस मामले ने इलाके में सियासी और सामाजिक हलचल तेज कर दी है।

Leave a Comment

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?